आस्था / 2024-01-16 21:33:31

कड़क ठंढ़ के बीच भी श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार, रामभक्तों में ज़ुनून व जोश कायम। (सुशांत साईं सुंदरम)

public/banner-image/2024-02-29-05-38-53.jpeg

गिद्धौर(जमुई)....अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन सह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को गिद्धौरवासी यादगार बनाने में जुट गए हैं। प्रखंड अंतर्गत पतसंडा के ऐतिहासिक मां काली मंदिर कमिटी द्वारा पंचायत भर में घूम-घूम कर 22 जनवरी को वार्ड नंबर एक अवस्थित काली मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान व महाआरती कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं।मां काली मंदिर कमिटी के श्याम सुंदर गांधी, सुप्रसिद्ध भजन गायक गणेश राय एवं अशोक सिंह चौहान ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर एतिहासिक मां काली मंदिर में दोपहर 12 बजे से राम धुन, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन किया जाएगा। वहीं संध्या बेला में मंदिर प्रांगण में 501 घी के दिए जलाए जाएंगे। साथ ही पंचायत के हर घर में दीप जलाकर भगवान श्रीराम का पूजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी मंदिर कमिटी के सदस्यों द्वारा की जा रही है।मां काली मंदिर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि श्रीराम पूजन खत्म होने के बाद भजन-कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया है। रात्रि में शुद्ध घी से बना महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण पंचायत भर में किया जाएगा।इस मौके पर तैयारी समिति के पंडित उमाशंकर पांडेय, आनंदी सिंह, मनोज सिंह मानी, उमेश राय, राजीव सिंह चौहान, गुड्डन कुमार, कुणाल कुमार, आयुष चौहान, प्रमोद राय पारी, भेदी राय, मोहन सिंह भदौरिया, प्रीतम ठाकुर सहित कई राम भक्त मौजूद थे।

public/banner-image/2024-02-29-05-38-53.jpeg

Latest News

Tranding

© समय प्रसंग. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics