कुशेश्वरस्थान पूर्वी(दरभंगा) : श्रावणी मेला को लेकर कुशेश्वरस्थान शिवनगरी में लगने वाली भीड़ को लेकर शनिवार को थाना परिसर में न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ उमेश कुमार भारती के अध्यक्षता में न्यास समिति की बैठक की गई। जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आधे दर्जन चिन्हित स्थानों पर बांस बल्ले की बैरिकेटिंग करने का निर्णय लिया गया, साथ ही बेरियर वाले स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी तथा मेडिकल टीम में डॉक्टर के साथ पारा मेडिकल टीम 4 स्थानों में मंदिर के मुख्य द्वार , निकास द्वार ,धवोलिया पूल के पास तथा आसमा पूल पर मेडिकल टीम तैनात किया जायेगा। इसके अलावा मंदिर एवं धर्मशाला में लगे 32 सीसीटीवी कैमरा तथा नगर पंचायत में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया साथ ही शिवनगरी में साफ सफाई कर चाक चौबंद व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया, वहीं शिवगंगा तालाब में गंदी हो चुके पानी को साफ कर पुनः पानी भरने का निर्देश दिया गया। इस दौरान एसडीओ श्री भारती ने कहा कि शिवगंगा तालाब में कपड़ा धोना,साबुन लगाने पर सख्त हिदायद दिया गया है। साथ ही तालाब में अधिक गहराईयो को देखते हुए बेरिकेटिंग करने के साथ गोताखोर तैनात करने का निर्देश न्यास कर्मी को दिया गया, वहीं सुरक्षा को देखते हुए थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 400 महिला एवं पुरुष पुलिस बल की मांग की जायेगी। पूरे श्रवणी मेले में बड़े वाहनों को शिवनगरी में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं बैठक के दौरान न्यास समिति के उपाध्यक्ष बाबू कांत झा ने कहा कि न्यास अधीन के कुल 9 दुकानों में 3 ऐसे दुकानदार हैं जो कि 11 माह से दुकान का किराया नही दे रहे हैं। जिस पर एसडीओ श्री भारती ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों किराए बकाया दुकानदारों के स्थल पर जाकर पूछताछ करते हुए उपस्थित सीओ गोपाल पासवान को निर्देश दिया की बकाया किराया लिया जाय अन्यथा किराया नही देने वाले तीनों दुकानदार की दुकान को शील करने का सख्त निर्देश दिया गया है। मौके पर बीडीओ किशोर कुमार, न्यास समिति के उपाध्यक्ष बाबु कांत झा, सचिव बिमल चन्द्र खाँ, सीएससी से डॉ०ज्ञामेश पाठक,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार,मुख्य पार्षद शत्रुघ्न पासवान, न्यास समिति के कर्मी प्रवीण भारती, बीईओ राम भरोश चौधरी सहित संबंधित विभाग के सभी कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर न्यास के अधीन दुकान जो कि किराया 11 माह से नही देने पर दुकान में न्यास की ओर से ताला मारकर शील किया गया है। एसडीओ के निर्देश पर सीओ गोपाल पासवान ने थाना अध्यक्ष के उपस्थिति में गुडू नमकीन भंडार की दुकान को शील किया गया है। सीओ श्री पासवान ने बताया कि एसडीओ के आदेश पर जो दुकानदार न्यास का किराया नही दिए हैं उसे किराया जमा करने का हिदायत दिया गया और किराया जमा नही करने वाले दुकान को शील करने की बात कही, जिस आलोक में गुड्डू नमकीन भंडार किराया जमा नही करने पर दुकान को शील किया गया है।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics