मधुबनी....बाढ़ की संभावित विभीषिका से निपटने के लिए आम व खास, सभी लोग तैयारी में जुटने लगे हैं। कारण है पड़ोसी देश नेपाल के तराई में भारी वर्षा का होना।जयनगर,बासोपट्टी,मरूकिया,व पाली, पंचायत के लोगों को अभी से बाढ़ का खतरा सताने लगा है।कमला बलान,जीवछ,अधवारा समूह के साथ कोसी नदी के कैचमेंट एरिया में वर्षा का पानी फैलने लगा है। खबरों के आधार पर कोसी नदी में निर्मित 51 फाटकों मे से 41 को फिलवक्त, पानी के बहाव या दबाव के चलते खोल दिया गया है। जिस से लगभग 45, हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। फलस्वरूप निचले इलाकों में पानी का फैलना स्वाभाविक है।यद्यपि मौसम विभाग तथा जिला प्रशासन दिन-रात चौकस है लेकिन आम नागरिकों ने रोजमर्रा की चीजों को इकठ्ठा करना शुरू कर दिया है। मधेपुरा प्रखंड के दर्जनों पंचायत कोसी की पानी और नेपाली वर्षा से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।हालांकि अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है फिर भी दहशत का माहौल बन गया है। इस बीच हमारे संवाददाता ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह लोगों से किया है।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics