देवघर...इन दिनों बैद्यनाथ धाम मंदिर परिसर में सुबह का नजारा मुंडन, यज्ञोपवीत संस्कार तथा भक्तों के चलते देखने लायक है।मिथिला संस्कार गीत को सुनने का मौका भी लगातार भक्तों को सुख देने जैसा है।सुपौल सहरसा, दरभंगा, मधुबनी,गोड्डा,ठाकुर गंगटी, साहेबगंज व इटखोरी इलाके से मुंडन संस्कार
के लिए सपरिवार देवघर पधारे लोगों ने खुद को भाग्यशाली माना। सुमन झा अपने नाती के मुंडन संस्कार में पटना से पधारे थे तथा उन्होंने बताया कि सविधि मुंडन संस्कार और महादेव का पूजन करना भाग्य में लिखा था। बहाना बना मुंडन।एक महिला ने इस मौके पर कहा कि देशभर के भक्त तो सावन में
यहां आते ही है हमलोग पहले ही आ गये।सावन की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर वैदिक शंभु नाथ ने बताया कि सावन से साल भर की कमाई हो जाती है प्रशासन के लोग लगातार अपडेट जानकारी ले रहे हैं।भोजन तालिका,पेड़ा दर, स्वस्थ्य सेवा,पेयजल तथा अन्य कामों के लिए दर तालिका निर्धारित की जा रही ताकि भक्तों को किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।