विशेष / 2023-04-02 10:44:34

जनता में विश्वास पैदा कर बनाया पुलिस फ्रेंडली माहौल-आशुतोष, अपराधी सुधरें नहीं तो जेल जायं. (आलोक आशीष)

public/banner-image/2024-02-29-05-38-53.jpeg

दरभंगा. जब पुलिस के उच्चस्तरीय अधिकारी दिन-रात कानून का राज सूबे की जनता को देने के लिए प्रयासरत हैं और जनता के मन से अपराधियों का डर अब खतम होने लगा है तो ऐसी स्थिति में पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली की खासा पहल की जरूरत है और सूबे के डीजीपी साहब के स्पष्ट संकेत से सभी वर्दीधारियों के बीच नये ऊर्जा का संचार देखा जा रहा है। यह कहना है बहेड़ी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा का। उन्हेँ इस बात का भरोसा है कि बहेड़ी इलाके में सघन गश्ती दल, चेकिंग अभियान, जनजागरूकता समेत कयी ऐसे अभियान चलाए गये जिसका, प्रत्यक्ष लाभ जनता को मिला। थानाध्यक्ष आशुतोष की माने तो इलाके में चंदा वसूली, गोरखधंधा व अपराध की बड़ी घटनाओं में आशा के अनुकूल सफलता मिली है। उन्होंने संवाददाता से भरोसे के साथ कहा कि व्यस्ततम समय में भी बहेड़ी मुख्य बाजार से गुजरने वाली वाहनों को सड़क जाम से मुक्ति मिली है। थाने के इलाके में सभी समुदायों के बीच सामंजस्य का माहौल शासन-प्रशासन ने तैयार किया जिसके चलते पर्वो के मौके पर आपसी भाईचारे का संदेश बेहतर माहौल का द्योतक बन सका। दरभंगा जिला प्रशासन के साथ रेंज के उच्च पुलिस अधिकारियों ने थानों को अपराध नियंत्रण के लिए प्रेरित किया है नतीजतन इस थाना क्षेत्र में पुलिस-पब्लिक के बीच की खाई पाटने से अमन का महौल बन सका है. इस बाबत इलाके के कारोबारी से पूछने पर पता चला कि इन दिनों थाना क्षेत्र में देर शाम तक दकानें खुलती है व बहेड़ी का माहौल कारोबार के लिए संतोषजनक है.कुल मिलाकर दरभंगा पुलिस कप्तान समेत सीटी एसपी के पुलिसिया मार्च पास्ट से इन दिनों जिले के अपराधियो का मनोबल गिरा है और जनता का मोरल बढ़ा है।

public/banner-image/2024-02-29-05-38-53.jpeg

Latest News

Tranding

© समय प्रसंग. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics