दरभंगा....महाराजाधिराज रामेश्वर सिंह की जयंती आकाशवाणी रोड स्थित एक होटल के सभागार में संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा उर्फ संतोष झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई। मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा महाराजा रामेश्वर सिंह वर्ष 1898 से जीवन पर्यंत महाराज रहे उनके कार्यकाल में मिथिला क्षेत्र एवं बिहार में बहुत उद्योगों का विस्तार किए थे। जिसमें लोहट चीनी मिल, सकरी चीनी मिल, आर्यावर्त, इंडियन नेशन, मिथिला मिहिर, अशोक पेपर मिल, रामेश्वर जूट मिल, समस्तीपुर, सहित अनेक क्षेत्र में रोजगार देने का काम किया गया था। उन्होंने कहा कोलकाता का चौरंगी बाजार बनाए जिसमें हजारों बिहारी को रोजगार दिए। वे तंत्र विद्या के महान साधक थे। देश के सभी तीर्थ स्थल पर एवं देश के सभी विश्वविद्यालय में दरभंगा हाउस, बनारस में दरभंगा घाट, कामाख्या (गुवाहाटी) में सैकड़ो एकड़ में इनकी तंत्र साधना के लिए धर्मशाला बनाएं। मौके पर उपाध्यक्ष, रामनाथ पंजियार,महासचिव,सुरेंद्र नारायण मिश्र, प्रवक्ता,रौशन कुमार झा, अधिवक्ता, बलजीत झा,अजीत चौधरी,गणेश मंडल,मनोज कुमार सिंह,राजीव कुमार,कृष्ण कुमार राय,संदीप कुमार सहित अन्य ने महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।