Dividend Stock: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) ने घोषणा की है. कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 10 मार्च 2025 (सोमवार) को आयोजित की जाएगी. इस बैठक में कारोबारी साल 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार किया जाएगा.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक सेबी (SEBI) के लिस्टिंग संबंधी नियमों के अनुसार, निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद, 14 मार्च 2025 (शुक्रवार) को रिकॉर्ड तिथि (Record Date) तय की गई है, जिसके आधार पर योग्य शेयरधारकों को डिविडेंड दिया जाएगा.

इसके अलावा, सेबी (इनसाइडर ट्रेडिंग रोकथाम) नियम, 2015 और HUDCO के इनसाइडर ट्रेडिंग कोड के तहत, HUDCO के इक्विटी शेयरों/प्रतिभूतियों में ट्रेडिंग विंडो 3 मार्च 2025 से 12 मार्च 2025 तक (दोनों दिन शामिल) बंद रहेगी.

स्टॉक में तेजी
इस सरकारी कंपनी के स्टॉक की बात करें तो उसमें तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का स्टॉक दोपहर 2 बजे करीब 0.26 फीसदी की उछाल के साथ 165.57 पर कारोबार कर रहा है. वर्तमान में स्टॉक अपने 52 वीक लो के करीब कारोबार कर रहा है, वहीं दूसरी ओर कंपनी का 52वीक हाई 353.70 है.

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics