अंधराठाढ़ी(मधुबनी)....प्रखंड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बरसाम गांव में शुक्रवार को सदाय टोल के समीप पश्चिमी कोसी नहर के किनारे के एक खेत से भगवान शिव-पार्वती की एक प्रतिमा मिली । मूर्ति सैकड़ों वर्ष पुरानी बताई जा रही है।मूर्ति काले पत्थर की है। मूर्ति की उंचाई करीब डेढ़ फीट है। मूर्ति का कुछ भाग टूटा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को गांव के कुछ बच्चे बकरी चराने के लिए नहर किनारे के उस खेत मे गए थे।उसी दौरान रामउद्गार नाम के एक बच्चे को मिट्टी लगी यह मूर्ति मिली थी। बता दें कि गुजरे 17 जून को इसी बरसाम गांव के पैनपीबी पोखर की खुदाई और उड़ाही के दौरान भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली थी। ग्रामीण और पंचायत के पूर्व मुखिया  कुमार जी मिश्र के अलावे अमरनाथ ठाकुर, प्रमोद कुमार ठाकुर, मिहीर नारायण मिश्र, सत्यनारायण झा, राम बहादुर सदाय आदि ने बताया कि पाइनपीबि पोखर में देवी देवताओं की और मूर्तिया रहने का अनुमान है। इसी पोखर की मिट्टी काट कर नहर के किनारे के उस खेत को भरा गया है जहां शुक्रवार को शंकर पार्वती की मूर्ति मिली है।ग्रामीण फिलहाल मूर्ति को बजरंग बली स्थान के निकट रखकर उसकी पूजा अर्चना करनी शुरू कर दी है। इधर मूर्ति मिलने की खबर फैलते ही गांव और गांव के आसपास के लोग मूर्ति के दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे। पुरातत्वविद डॉ शिव कुमार मिश्र के अनुसार मूर्तिया कर्णाट कालीन है। मूर्ति खंडित है। खंडित मूर्ति का पूजन करना शास्त्र सम्मत नही है।इस मूर्ति को किसी संग्राहालय में जमा कर देना चाहिए।  

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics