कोडरमा(झारखंड)....कोडरमा पुलिस ने थाना अंतर्गत बेकोबार में गोली मार कर एक व्यक्ति को जख्मी करने के मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल 4 आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। इस बाबत मंगलवार को कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सोमवार देर संध्या करीब 7 बजे यह सूचना प्राप्त हुई कि कोडरमा थाना अन्तर्गत ग्राम बेकोबार में अजय पंडित को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दी गयी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके सत्यापन एवं त्वरित
उद्भेदन हेतु एक टीम एसडीपीओ जीतवाहन उरॉव, पुनि सह थाना प्रभारी सुजित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज 6 घंटो के अन्दर काण्ड का उद्भेदन करते हुए घटना को अंजाम देने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, एक पिस्टल का मैगजिन एवं एक ड्रीम योगा मोटर साईकिल को भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने यह स्वीकार किया कि पूर्व से पीडित के परिवार और अभियुक्तों के परिवार के बीच चली आ रही सम्पत्ति विवाद के कारण इनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में बिनोद पंडित (उम्र 45 वर्ष, पे प्रभु पंडित, सा बेकोबार), प्रवीण पंडित (उम्र 24 वर्ष, पे सुखदेव प्रजापति, सा पंडरिया, थाना चौपारण), पंकज कुमार (उम्र 22 वर्ष, पे सुरेश पंडित, सा भोण्डो, थाना चन्दवारा) व सुनिल ठाकुर (उम्र 26 वर्ष पे महादेव ठाकुर सा बेकोबार) को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल में एसडीपीओ जीतवाहन उरॉव, कोडरमा थाना प्रभारी सुजित कुमार, पुनि थाना प्रभारी तिलैया विनय कुमार, पुअनि प्रेम कुमार, अब्दुल्ला खाँ, तकनिकी शाखा कोडरमा व सशस्त्र बल एवं पैंथर शामिल थे।