कुशेश्वरस्थान पूर्वी(दरभंगा) : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोरामडीह-सोहरबा में मंगलवार को वर्ग 1,2 एवं 3 के नामांकित छात्रों के बीच एफएलएम किट का वितरण किया गया। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष वार्ड सदस्य इंदू कुमारी एवं प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण पासवान के देखरेख में छात्रों को एफएलएम किट दिया गया। प्रधानाध्यापक श्री पासवान ने बताया कि कक्षा 1 में 30 छात्रों को वर्ग शिक्षक संजय कुमार व कुमारी पुष्पा, कक्षा 2 में 26 छात्रों को वर्ग शिक्षक जोती कुमार व रवींद्र कुमार तथा कक्षा 3 में 28 छात्रों को वर्ग शिक्षक राज कुमार सिन्हा व नीतू कुमारी ने एफएलएम किट (बैग) दिया। एफएलएम किट मिलने से छात्र एवं छात्राएं खुशी से
झूम उठे। प्रधानाध्यापक ने कहा कि छूटे हुए बच्चों को किट आने पर दिया जाएगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित अभिभावकों से अपने अपने बच्चों को समय पर स्कूल ड्रेस में विद्यालय भेजने का अपील किया। कहा कि अब विद्यालय में शिक्षकों की कमी नहीं है। विद्यालय नहीं आने वाले छात्रों का नाम काट दिया जाएगा। मौके पर हरि चरण पासवान, वीरेन्द्र कुमार सहित कई अभिभावक उपस्थित थे।