दरभंगा.....डीएमसी रोड स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के भवन के उद्घाटन को लेकर सड़क के दोनों ओर से फुटपाथ की दुकानों को जिला प्रशासन के द्वारा हटाए जाने के विरोध में दरभंगा जिला फुटपाथ बिक्रेता मजदूर संघ के तत्वाधान में डीएमसीएच के नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भवन के सामने जिला फुटपाथ बिक्रेता मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष, कन्हाई दास की अध्यक्षता एवं प्रधान महासचिव कारी गामी के संचालन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए 11 फरवरी को देर रात में बिना पूर्व सूचना, बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना टीबीसी के अनुशंसा के डीएमसीएच रोड से सैकड़ों फुटकर बिक्रेताओ के दुकानों को दमनतापूर्वक तरह से उजारने की प्रशासनिक कार्यवाही की घोर निन्दा करते हुए बैठक को संबोधित करते हुए संघ के मुख्य संरक्षक आर के दत्ता ने कहा प्रशासन द्वारा अचानक और बिना पूर्व सूचना एवं कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए, बिना टीवीसी के अनुशंसा के फुटपाथ दुकानदारो को देर रात में उजाड़ना मानवाधिकार कानून से वेण्डिंग जोन अधिनियम का खुल्लम खुला उलंघन किया गया है,जिसे बर्दाश्त नहीं कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कारी गामी ने कहा इस तरह से बार-बार फूटकर विक्रेताओं को परेशान किया जाता है जो सही नहीं है। आगे 15 फरवरी के बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष, कन्हाई दास ने बताया 13 फरवरी मंगलवार की शाम मशाल जुलूस निकाली जाएगी और 16 फरवरी को जिला अधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।