कुशेश्वरस्थान पूर्वी(दरभंगा) : प्रखंड के मध्य विद्यालय पकड़िया के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार दिनकर की बीती गुरुवार की देर रात हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही प्रखंड के शिक्षा जगत एवं इनके गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की भांति दिलीप कुमार दिनकर रात्रि में भोजन कर सोने की तैयारी में थे इसी दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने के साथ - साथ बेचैनी महसूस होने लगा। परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक को बुलाकर इलाज शुरू कराया। लेकिन अत्यंत गंभीर स्थिति देख ग्रामीण चिकित्सक ने उन्हें सीएचसी कुशेश्वरस्थान ले जाने की सलाह दी। तुरंत टेम्पो से सीएचसी कुशेश्वरस्थान ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी मुन्नी देवी का रो -रो कर बुरा हाल हो गया है। स्वर्गीय दिनकर अपने पीछे तीन पुत्र सतीश कुमार, कृष्ण कुमार तथा अंकुश कुमार को छोड़कर चल बसे।इधर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण पासवान ने सरकार से मृत शिक्षक के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं अन्य सहायता राशि देने की मांग किया है। उनके निधन की सूचना मिलते ही अनेक गणमान्य लोगों ने निवास स्थान पहुंच कर शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। शोक व्यक्त करने वालों में मुखिया नवल किशोर राय,बीईओ राम भरोसे चौधरी, लेखापाल वीरचंद राम,डाटा ऑपरेटर भवेश कुमार, बीपीएम आलोक कुमार, बीआरपी नारायण ठाकुर, एमडीएम प्रभारी श्रवण कुमार शिक्षक मदन कुमार राय, घनश्याम ठाकुर, ननकू प्रसाद राय ,देवेन्द्र राय, राजकुमार पोद्दार , अखलाक मो0 बरकातुला,मो0 रहमत, रमाकांत सिंह, जदयू पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राय सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हैं।बता दें कि फरवरी माह में ही प्राथमिक विद्यालय अराही में एचएम लक्ष्मी ऋषिदेव की मौत वर्ग कक्ष में ही पढ़ाने के दौरान हृदयगती रुक जाने के कारण उनकी मौत हो गई थी।जानकारों का कहना है कि हृदयगती रुक जाने से मरने की संख्या बढ़ने लगीं है।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics