कुशेश्वरस्थान(दरभंगा)....कुशेश्वर स्थान प्रखण्ड के समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने नव पदस्थापित प्रधानाचार्य ललन प्रसाद को सम्मानित किया।
कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के मध्य विद्यालय चिगड़ी वर्षों से उपेक्षित था। इस तथ्य का उद्भेदन मिडिया के माध्यम से विगत सप्ताह पूर्व किया गया था। उस आलोक में त्रिभुवन कुमार ने तमाम मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप मिडिया बंधुओ के सहयोग से छपे खबर के माध्यम से मध्य विद्यालय चिगड़ी की समस्याओं को उच्च हाकिमों तक पहुंचाया गया।उस आलोक में नए प्रधानाचार्य ललन
प्रसाद को पदस्थापित किया गया है । वहीं विद्यालय से संबंधित समस्याओं के बिंदु पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिलाधिकारी, प्रधान सचिव सहित अन्य अधिकारियों तक पत्र और मेल के माध्यम से भेज
दिए गए हैं, जिसके लिए उचित न्याय के लिए इंतजार में है । उन्होंने कहा मध्य विद्यालय चिगड़ी में लाखों का गबन हुआ है इसको लेकर आरटीआई को भी सूचित किया गया है, विशेष जानकारी आने के उपरांत पूर्ण विवरण मिडिया बन्धुओं को समर्पित करेंगे । वहीं छात्र नेता ओमप्रकाश ने कहा मध्य विद्यालय चिगड़ी को रसातल में पहुंचाने का षड्यंत्र रच रहे लोगों के मनसूबे को कभी सफल नहीं होने देंगे, हम ग्रामवासियों की लड़ाई आगे तक जारी रहेगी। वहीं स्थानीय संजय कुमार यादव ने कहा समाजसेवी त्रिभुवन कुमार के द्वारा शिक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उठाई गई आवाज सराहनीय है इस आवाज में हम सभी पंचायत वासियों और युवा हर कदम पर साथ हैं । वहीं पंचायत के मनोज कुमार ने कहा कि चिगड़ी मध्य विद्यालय में हुए भ्रष्टाचार और वर्तमान हालात पर पदाधिकारी ध्यान आकर्षित नहीं करते हैं तो अन्य विद्यालयों का हालत भी बद से बदतर होते चला जायेगा । इसके लिए उपरोक्त सभी अधिकारी को ध्यान देना अति आवश्यक है। सरकार का उद्देश्य और लक्ष्य नीचे पायदान पर बैठे भविष्य निर्माण कर रहे छात्र एवं छात्राओं तक सुविधा उपलब्ध कराना है इस पर अगर स्कूल प्रशासन या अधिकारी पहल नहीं करेंगे तो शिक्षण संस्थान रहने
का कोई औचित्य नहीं रह जाता है । वही रामनंदन
यादव ने कहा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,प्रखंड
विकास पदाधिकारी, जिलाधिकारी, जिला शिक्षा
पदाधिकारी अगर मध्य वि
्यालय चिगड़ी के बिंदुओं
पर जांच पड़ताल नहीं करते हैं या कार्रवाई नहीं करते हैं तो बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा ।