कुशेश्वरस्थान(दरभंगा).....औराही स्थित ऊँ बालाजी पेट्रोल पम्प मालिक को गोली मारकर दस लाख रूपया लुट कांड का पुलिस ने बारहवें दिन उद्भेदन करने में सफलता हासिल कर लिया। बिरौल एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ मनीषचन्द्र चौधरी ने पीसी किया।पीसी में जानकारी देते हुए एसडीपीओ श्री चौधरी ने बताया की दिनांक 18-1-24 की रात्री करीब दस बजे पेट्रोल पम्प मालिक रामासुत भारद्वाज पिता रामाकांत पाठक , ग्राम -औराही, थाना - कुशेश्वरस्थान को गोली मारकर 10 लाख रूपया घटना घटित होने की सुचना पम्प संचालक के द्वारा दी गई ।इस घटना को लेकर वादी के फर्द ब्यान के आधार पर कु०स्थान थाना कांड संख्या 11/24 दिनांक 19-1-24 को दर्ज कर पुलिस के द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले अपराधी माधव कुमार झा उम्र 21वर्ष पिता धर्मदेव झा उर्फ कमलदेव झा, साकिन औराही, कन्हैया कुमार राय उम्र 23 वर्ष साकिन महराजपुर दोनों थाना कु. स्थान, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया।दोनों गिरफ्तार अभियूक्त के पास से दो मोबाईल एवं लुटे गये रूपये में से 49 हजार रूपया बरामद कर जप्त किया गया।साथ ही घटना में शामिल इनके सहयोगी आलोक कुमार सिंह उर्फ सोनु सिंह पे शम्भु सिंह ग्राम महराजपुर, थाना कु० स्थान, मो आरसी पे० मो शमीम सा० अफजला टोले बलिया, मो सरफे आलम पे० मो जहांगीर, सा० बलिया दोनों थाना बिरौल जिला दरभंगा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम के द्वारा छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी दो, बरामद सामान दो मोबाईल, 49 हजार रूपैया, घटनास्थल से बरामद दो फायर बुलेट का खोखा शामिल है। माधव झा का अऱपराधिक इतिहास कु० स्थान थाना कांड संख्या 163/21 आर्म्स एक्ट दर्ज है।वहीं एसडीपीओ ने बताया की पुलिस अन्य अपराधियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी पुलिस जल्द ही कर लेगी।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics