कोडरमा(झारखंड)...श्री दिगंबर जैन विद्यालय,झुमरी तिलैया में इंडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स एवं किड्स प्ले जोन का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी किशोर-आशा जैन पांडया परिवार ने किया इस मौके पर जैन समाज उप मंत्री जैन नरेंद्र झाझंरी, उपमंत्री जैन राज छाबड़ा एवं पदाधिकारी ने उनके परिवार को साफा माला पहनाकर स्वागत किया। समाज के सैकड़ो लोगों ने उनके आवास स्थल पानी टंकी रोड से बैंड बाजे के साथ उनको जैन विद्यालय तक लेकर आए जैन विद्यालय के संयोजक जैन सुनील छाबड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि इंडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण करता झुमरी तिलैया निवासी किशोर जैन पांडया दिल्ली में अपना व्यवसाय करते हैं और जैन विद्यालय के अध्यक्ष भी हैं ।विद्यालय के आधुनिक निर्माण एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मे उनका बहुत बड़ा योगदान है। कोरोना काल की विषम परिस्थिति में पढ़ रहे बच्चों को निशुल्क पढ़ाई एवं अन्य सुविधा देने में उनका काफी योगदान रहा। वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा बच्चों को ऑनलाइन फ्री शिक्षा देने की लाइव व्यवस्था का उद्घाटन कोरोना काल में इनके प्रयास से संभव हो पाया था।उस समय माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी झारखंड की राज्यपाल थी। पार्षद पिंकी जैन ने कहां की बच्चों में शिक्षा के साथ स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को खेल के क्षेत्र में भी बढ़ावा मिले इसी उद्देश्य से यह परिसर और किड्स जोन प्ले बनाया गया है। उद्घाटन के इस मौके पर समाजसेवी ,जैन सुशील छाबड़ा,जैन सुरेश झाझंरी, सुरेश जैन,प्रदीप जैन,ग्रिजली स्कूल के डायरेक्टर अविनाश सेठ, क्लोरोफिल स्कूल के डायरेक्टर अजय अग्रवाल, कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत छाबडा,अनिल सिंह जैन सुनील छाबड़ा कबड्डी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सिंह सचिव धर्मेंद्र सिंह राजू दास मुकेश भालोटीया जगदीश शंघई कैलाश चौधरी श्याम चौधरी प्रदीप हिसारिया ,जैन कमल सेठी,जैन सुरेश सेठी, जैन मनीष सेठी,जैन संदीप सेठी,जैन नवीन सेठी,जैन मनोज पांडया,जैन राज कुमार अजमेरा आदि लोग शामिल थे।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics