कोडरमा (झारखण्ड)...राममय हुआ रोटरी सभागार "एक शाम राम के नाम भक्ति संध्या का आयोजन रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा किया गया। प्रभु श्री राम की भक्ति संध्या में मुख्य कलाकार के रूप में नवीन पांडया एवं आराध्या सिन्हा ने अपने कर्ण प्रिय मधुर भजनों से लोगों को प्रफुल्लित एवं आनंदित कर दिया। आराध्या सिन्हा के द्वारा गाए गए "राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे" भजन पर लोग झूमने पर मजबूर हो गए सभी रोटेरियन भक्त जनों ने आस्था एवं भक्ति मय नृत्य कर अपनी सहभागिता दी। नवीन पांडया के द्वारा गाए गए भजन "अवध में राम आए हैं", राम सिया राम सिया राम जय जय राम का रामभक्ति से लबालब भक्त जनों ने गुनगुनाते हुए आनंद उठाया।पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन संगीता शर्मा एवं महिला रोटेरियन ने "मेरे झोपड़े के भाग्य खुल जाएंगे राम आएंगे" भक्ति गीत पर नृत्य किया। मौके पर आए सभी सम्मानित अतिथियों का रोटरी अध्यक्ष विकास सेठ ने स्वागत किया सचिव नवीन जैन एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन कैलाश चौधरी ने भगवान श्री राम के नाम का अंग वस्त्र पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर आगंतुक सभी कलाकारों अतिथियों का सम्मान किया। काली मंदिर के विजय पंडित ने शंखनाद कर पूजा की सर्वप्रथम आज के कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से प्रारंभ हुई। रोटरी बाल विद्यालय के डायरेक्टर महेश दारूका एवं रोटेरियन कैलाश चौधरी ने भगवान श्री राम के यश गान और मंत्रों को बताया भगवान श्री राम और बजरंगबली के आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। तत्पश्चात भगवान के बीच भोग लगाया गया और प्रसाद सभी भक्तजनों के बीच भंडारा के रूप में वितरण किया गया। इस भजन संध्या को सफल बनाने में तबला वादक किशोर पांडे, विजय पांडे ,गौतम पांडे, विकास कुमार, कैमरामैन सोनू रीमिक्स ने सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर रोटेरियन राजेंद्र मोदी, सुरेश पांडया, कमल सेठी, सुरेश सेठी, संजीव अग्रवाल, अमित कुमार, अश्विनी राजगढ़िया संदीप सिन्हा नवीन आर्य माला दारूका रितु सेठ आरती आर्य अनिल खाटू वाला कंचन अग्रवाल गौरांग पुजारा प्रतिक पंड्या शैलेश दारू का रोटेरियन आशीष खेतान प्रीति जैन सुरेश कुमार नितेश गौतम सौरव पांडे धर्मेंद्र सिन्हा ज्योति सिन्हा सौम्या कुमारी दिलीप सिन्हा माला कृष्ण एवं कई अतिथि भक्तजन मौजूद थे।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics