दरभंगा...अनुभवी मार्गदर्शन व सकारत्मक दृष्टिकोण के बूते ही सफलता की सीढ़ियां चढ़नी जा सकती है और जब एक शिक्षार्थी मेडिकल जैसी तकनीकी प्रतियोगिता की तैयारी को समर्पित होता है तो निश्चित तौर पर सामान्य दिनों की पढ़ाई से इतर की आवश्यकता होती है व इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए ही प्रतिष्ठित मेडिकल काॅलेजों हेतु समर्पित है मिथिलांचल के दरभंगा में मिर्ज़ापुर स्थित वर्तमान समय का ओमेगा स्टडी सेंटर कोचिंग संस्था। जहां प्रगतिशील तथा आधुनिक शिक्षकों की टीम द्वारा निर्धारित समय का सदुपयोग करते हुए प्रतियोगिता परीक्षा के लायक आपकी मेधा शक्ति परिष्कृत की जाती है और सफलता आपके कदमों में होती है।इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए संस्थान ने नीट परीक्षा 2024 सिलेबस पर आधारित टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जो कि इस शहर के लिए नायाब पहल कहा जा सकता है और आपको जानकर आश्चर्य के साथ प्रसन्नता होगी कि टेस्ट सीरीज के पहले दिन 500 से अधिक प्रतिभागियों ने सफलता के लिए खुद को साबित किया।यह कहना है ओमेगा स्टडी सेंटर के प्र.निदेशक अभिभावक तुल्य सुमित कुमार चौबे का, जिन्हें अपने पढ़ाई के तौर-तरीकों के साथ मेधाविता पर नाज़ है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को एक टेस्ट सीरीज सेड्यूल दिया गया जो सिलेबस के 10 पार्ट से संबंधित है जिसे जनवरी -फरवरी तक के लिए होना है जबकि 22 फुल सिलेबस टेस्ट फरवरी से अप्रैल के बीच आयोजित की जायेंगी। टेस्ट सीरीज सेड्यूल पर आधारित तैयारी सफलता की सीढ़ियां चढ़नी है ताकि नये ढ़ंग के सिलेबस के साथ एन सी आर टी सिलेबस की सम्यक जानकारी हो सके।आत्मविश्वास में वृद्धि के साथ तमाम तरह की झिझक को दूर रखने का प्रयास सराहनीय क़दम कहा जा सकता है। बेहतर शैक्षिक माहौल के साथ समर्पित शिक्षाविद् के लिए एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षा चुनौती भरा अवसर के समान है। हमारे लिए सभी प्रतिभागी मेधाविता समान है।नव वर्ष की मंगल कामना।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics