दरभंगा....दरभंगा जिला के विभिन्न थानों की पुलिस महिला उत्पीड़न व हत्या के गंभीर मामलों में अभियुक्तों को पकड़ने में उदासीन बनी हुई हैं। इससे पीड़ित परिवार निराश होकर न्याय के लिए इधर उधर भटकने को मजबूर हो रहें हैं। उक्त बातें आज इंसाफ मंच के राज्य सह सचिव सह दरभंगा जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खां ने प्रेस को दिए बयान में कहा। उन्होंने आगे कहा कि मनीगाछी थाना कांड संख्या 261/23 महथौर गांव में खुशबू कुमारी व बहेड़ा थाना 439/23 में तरन्नुम प्रवीण की हुई दहेज हत्या के मामले में पुलिस अभियुक्तों को पकड़ने में उदासीन बनी हुई हैं। पीड़ित परिवार को इधर उधर भटकने के लिए मजबूर किया गया हैं। वहीं बहेड़ा थाना में ही नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दो सालों से अवैध संबंध बनाने और उसके बाद शादी से इंकार करके मजबूरन आत्महत्या की ओर धकेलने वाले आरोपियों पर कार्रवाई का मामला लंबित पड़ा हुआ हैं। इसके साथ ही बहादुरपुर थाना 539/23 जिसमें अकेली महिला को घर में जलाने की नियत से घर में आग लगाने के मामले में कार्रवाई का मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ हैं। इन सभी मामलों में पुलिस एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं करती हैं तो पीड़ित परिवार इंसाफ मंच के बैनर तले वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics