गिद्धौर(जमुई)......लगातार गिद्धौर क्षेत्र में रोजमर्रा की जरूरतों की तमाम चीजें आसानी से उपलब्ध हैं। इसी कड़ी में टाइल्स, मार्बल, ग्रेनाइट पत्थर आदि की बिक्री गिद्धौर में ही शुरू हो जाने से न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि निकटम ग्रामीणों को भी सहूलियत होगी। उक्त बातें झाझा विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं सूबे के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने गिद्धौर-झाझा एनएच पर राजमणि कॉलेज के समीप शोरूम के उद्घाटन के दौरान कही। इससे पूर्व विधायक दामोदर रावत ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। पूजन कार्यक्रम गंगरा के विद्वान पंडित विजय पांडेय द्वारा करवाया गया। वहीं शोरूम के संचालक शंभु सिंह ने बताया कि गिद्धौर में ही न्यूनतम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री लोगों को मिल सके। मौके पर मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम, सेवा पंचायत के मुखिया राम आशीष साव, सेवा के पंचायत समिति सदस्य सन्तोष रजक, गंगरा के पूर्व सरपंच मुन्ना सिंह, पैक्स अध्यक्ष गणेश सिंह, निरंजन सिंह, छोटे सिंह, मनोज सिंह, सन्तोष सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजू अंसारी, विपिन सिंह, अभिनंदन सिंह, युवा पत्रकार अभिलाष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics