दरभंगा....16 एवं 17 दिसंबर 2023 को वैशाली जिला में बिहार राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट संघ अंडर-19 का ट्रायल बनारस में होने वाले नेशनल मैच के लिए हुआ। सेलेक्टर के रूप में परमानंद जी वैशाली से, कुंदन कुमार सहरसा से तथा सुफी खान आरा से थे।इस ट्रायल में तकरीबन 21 जिलों के लड़कों ने भाग लिया। इस वैशाली के ट्रायल में तकरीबन 125 लड़कों ने भाग लिया। दरभंगा के ऊर्जावान खिलाड़ी मिर्ज़ा उस्मानी का चयन बनारस में होने वाले अंडर-19 मैच के लिए हुआ।जो आगामी 26 दिसंबर को बनारस में होगा। दरभंगा जिला के सचिव प्रियांशु झा ने कहा की हम इसी तरह प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएंगे जिससे हमारे मिथिलांचल एवं बिहार का नाम आगे बढ़े और उन्हें ज्यादा से ज्यादा बेहतर सुविधा मुहैया कराया जाएगा जिससे हमारे संघ और जिला का नाम रोशन हो। साथ ही आशा है कि वह एक अच्छा प्रदर्शन करेंगे।पटना में बच्चों का कैंप एवं प्रैक्टिस मैच प्रवीण सिंह के नेतृत्व में होगा और पटना से टीम कुंदन कुमार बिहार (टीम मैनेजर) के नेतृत्व में टीम बनारस जाएगी।इस ट्रायल के दौरान बिहार राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के बिहार सचिव उमर अली खान दरभंगा जिला उपाध्यक्ष पंकज झा ,कोषाध्यक्ष राजू सुमन, सयुक्त सचिव जितेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे और सभी ने शुभकामनाएं व्यक्त की और दरभंगा का नाम देश के पटल पर आए ऐसा संकल्प लिया गया।

Latest News

2025 © Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023 StatCounter - Free Web Tracker and Counter

Web Analytics