पटना......विभिन्न मांगों के समर्थन में आज व्यापक रूप से दोनो राज्यों में बंद समर्थकों की तूती बोलती रही जिसका नतीजा बंद समर्थकों की मेहनत सफल रही। जारी रिलीज में यूनियन ने यह दावा किया है कि लगभग 8000 से अधिक मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव ने इन्कलाब के नारे लगाते हुए सरकार की नीतियों को मजदूर विरोधी बताया। महासचिव शशि प्रकाश ने बताया कि दोनों ही राज्यों में 1000 क्षेत्रों में पिकेट्स के रूप में रैलियां की गई 46 विभिन्न शहरों में जनसभा की गयी। श्रमिकों की एकजुटता पर खुशी जताते हुए शशि प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार सभी स्तरों पर देशभर में मेहनतकश लोगो की अनदेखी कर रही है। सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज के साथ 1976 एक्ट का प्रावधान लागू किया जाने पर नेताओं ने जोर दिया तथा ठोस कार्रवाई की बात कही। हड़ताल को सफल बनाने पर सभी को शुभकामनाएं के साथ सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी।