पटना..बिहार विधानसभा के अध्यक्ष ने द्वय स्वतंत्रता संग्रामी की पुण्यतिथि पर भावभीनी भावांजलि अर्पित करते हुए याद किया।संग्रामी राम प्रसाद बिस्मिल तथा अशफाक उल्लाह खान की आज पुण्यतिथि है।दोनों ही देशभक्तों की शहादत पर राष्ट्र को नाज़ रहेगा।काकोरी कांड की टोली में इन देशभक्तों का भी नाम था,जिसने ब्रिटिश सरकार की नींद हराम कर दी थी।देश को नाज़ है अपने सपूतों पर।