पटना....दिल्ली में 19 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित आई.एन.डी.आई.ए. यानी इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिये जद(यू.) के कद्दावर नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 दिसंबर की संध्या में दिल्ली रवाना हो गये। जबकि, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व उनके छोटे लाल बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सुबह में ही दिल्ली जा चुके हैं। जद(यू.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पहले से ही दिल्ली में जमे हैं। जहां इन नेताओं को बैठक में शामिल होना है।दिल्ली जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी के सवाल पर भड़के और कहा कि कौन है मोदी ? वह पीएम मोदी पर तब भड़के जब लालू प्रसाद एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां मीडिया ने कहा कि तीन राज्यों में चुनाव जीतने के बाद नरेन्द्र मोदी बोल रहे हैं कि वह फिर आयेंगे। क्या है नरेन्द्र मोदी ? आयेंगे तो आयेंगे। उन्होंने कहा आई.एन.डी.आई.ए. की बैठक में जा रहे हैं। वहां सभी 28 विपक्षी दलों की बैठक होगी और आने वाले 18वीं लोकसभा आम चुनाव में सभी विपक्षी दल मिलकर केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे। बता दें कि, आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन की अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं। पहली बैठक विपक्षी एकता के सूत्रधार व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुयी थी। यह बैठक राजधानी पटना में संपन्न हुयी। इसके बाद दूसरी बैठक मुंबई और तीसरी बैठक बेंगलुरू में हुयी थी।
मंगलवार यानी 19 दिसंबर को चौथी बैठक देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने जा रही है। जहां बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक को अहम बताया जा रहा है। चूंकि, इस बैठक में 18वीं लोकसभा आम चुनाव को लेकर सभी रणनीति पर नेता आपस में बात करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संध्या में दिल्ली के लिये रवाना हो गये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली आई.एन.डी.आई.ए. की चौथी बैठक में शामिल होंगे। ऐसी संभावना है कि दिल्ली की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बतौर इंडिया गठबंधन के संयोजक के पद पर ताजपोशी भी हो सकती है। क्योंकि, लोकसभा चुनाव में र्सिफ 100 दिन ही बचा है। वैसे भी, ’’मिशन-2024’’ यानी 18 वीं लोकसभा आम चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर होनी तय है।