दरभंगा....दरभंगा यूनेस्को क्लब के सदस्यों द्वारा आगामी नव वर्ष के उपलक्ष में मिथिला हाट के भ्रमण का कार्यक्रम किया गया। मिथिला हाट के भ्रमण के पश्चात सभी सदस्यों ने हाट की जमकर तारीफ की, चिल्ड्रेन ट्रेन में बैठकर पूरे मिथिला हाट का भ्रमण किया साथ ही मिथिला की परंपरा के अनुसार महिलाओं के द्वारा तैयार भोजन का भंसाघर में बैठकर मिथिला थाली का लुफ्त उठाया। सभी ने एक स्वर से कहा की जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार, संजय झा द्वारा मिथिला को यह अनुपम उपहार दिया गया है जिससे मिथिला में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सदस्यों ने कहा इसी प्रकार दरभंगा में भी चिर प्रतीक्षित हराही, दिघ्घी एवं गंगासागर तीनों पोखर को इंटरकनेक्टेड करके टूरिज्म के लिए एक अच्छा स्पॉट बनाया जा सकता है क्योंकि वर्तमान में दरभंगा म्यूजियम, थीम पार्क आदि को देखने के लिए ही काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं इस ओर भी प्रयास वांछित है। हाट भ्रमण में क्लब के अध्यक्ष रतन कुमार खेड़िया, संस्थापक अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी, पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार, रिंकू कुमार झा, प्रधान सचिव अमरनाथ साह, वरिय सदस्य संदीप यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर समीर वर्मा ,एस• एच• अली, अमन कुमार पाठक, शबा नाजीस आदि की अपने परिवार एवं सगे संबंधियों के साथ सहभागिता रही।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics