दरभंगा...हिंदुस्तान आवाम मोर्चा हम सेकुलर के तत्वधान में गरीब जगाओ सम्मेलन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हराई तालाब स्थित बहुउद्देशीय भवन में हम के श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के दत्ता एवं जिलाध्यक्ष मनोज सदा की संयुक्त अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सम्मेलन का उद्घाटन हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के द्वारा किया गया। मौके पर संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार ने कहा हम पार्टी गरीबों,दलितों, महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी और गरीबों को संगठित कर तानाशाही सामंती नीतीश सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।सामंतवादी नीति सरकार को सबक सिखाएंगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गरीब, दलितों एवं महिलाओं के बीच मुंह दिखाने लायक नहीं रह गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि हम गरीबों की सबसे बड़ी हितैषी वाली पार्टी है।जहां सब का सम्मान होता है, उन्होंने कहा हम पार्टी को मजबूत करने एवं लोकसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में मजबूती से खड़ा होकर विश्वासघाती सामंतवादी नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है ,और 40 सीटों पर एनडीए की जीत का दवा करते हैं। इस अवसर पर विधायिका ज्योति मांझी, गीता पासवान बिहार हम के प्रभारी, राजन सिद्दीकी , राजेंद्र यादव, रत्नेश पटेल ,रमन मिश्रा, रोहित पासवान, कारी गामी, कमल परवेज , अविनाश कुमार, मुकेश पाठक,रामदुलारी देवी, मिश्रीलाल मंडल ,हीरा शंकर गुप्ता, हीरालाल राम एवं आर के दत्ता ने भी संबोधित किया और कार्यक्रम का संचालन हेमंत कुमार यादव के द्वारा किया गया।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics