जनकपुर धाम....पड़ोसी देश नेपाल, मिथिलांचल समेत समीपवर्ती जिलों के लोगों के लिए जनकपुर धाम का माहौल राम-जानकी जी के उत्सव हेतु अकुलाया रहा।सजे संवरे लोग, ढ़ोल-ताशा के साथ
मंगलगीतों के बीच शानदार ढंग से राम-जानकी विवाहोत्सव के लिए कौतूहल भरा माहौल देखा गया।
समारोह आनंद के साथ लोगों को इस माहौल के लिए उत्सुक देखा गया। पंचकोसी परिक्रमा भी इसी
का अंग कहा जा सकता है।