दरभंगा.....हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विकासात्मक समिति, लहेरियासराय के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक रविवार को संगठन के मुख्य संरक्षक के. के. दत्ता के आवासीय परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें संगठन की अभी तक की उपलब्धियों तथा वर्त्तमान में कार्यान्वित हो रही विकासात्मक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में आगामी नये वर्ष में संगठन के वार्षिकोत्सव तथा इस उपलक्ष्य में 3 फरवरी 2024 से 9 फरवरी 2024 तक भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए संगठन के सभी उपस्थित सदस्यों ने पूर्ण तत्परता का संकल्प लिया।संगठन के सचिव डी. एन. मल्लिक ने जानकारी दी कि विगत वर्ष की भांति वर्ष 2024 के 3 फरवरी से आरम्भ होकर 9 फरवरी तक सप्ताह भर चलने वाले भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में कथाव्यास आचार्य वेदानंद शास्त्री आनंद जी महराज होंगे तथा संगठन के अध्यक्ष शिशिर कर्ण मुख्य यजमान होंगे। कथा में आने वाले श्रोता समुदाय की पर्याप्त सुविधा की व्यवस्था की जाएगी।इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष अवधेश सिंह ने बैंक ऑफ बड़ौदा की पंडासराय शाखा के वित्तपोषण से मध्यमार्ग में पांच फलदाई वृक्ष लगाने के लिए धन्यवाद जताया तथा सभी मार्गों के किनारे वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल दिया। संगठन के अध्यक्ष शिशिर कर्ण ने संगठन को और सबल बनाने की दिशा में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की भूमिका के प्रति आश्वस्ति दिखाई और सबसे सकारात्मक सहयोग बनाये रखने की अपील किया, संगठन के कार्यकारिणी अध्यक्ष ललन कुमार झा ने बताया कि पिछले साल के भागवत कथा में हजारों की संख्या में श्रोतागण उपस्थित हुए थे, जगह के कमी को देखते हुए एलईडी टीवी का व्यवस्था करवाया गया था इस बार नजदीक के पार्कों को स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहायता से भरवाकर सम्पन्न करवाया जायेगा साथ ही साथ धन्यवाद ज्ञापन और नूतन वर्ष 2024 के लिए शुभकामना के साथ बैठक समाप्त की गई। मौके पर के के दत्ता, पवन सिंह, अवधेश सिंह, सुधीर मिश्रा, संतोष चौधरी, शिशिर कर्ण, डी एन मल्लिक, ललन कुमार झा शामिल थे।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics