दरभंगा....पिछले लगभग एक सप्ताह से वार्ड 29 सहित आसपास के कई वार्डों में पीएचईडी के नल से मिलने वाली पानी की सप्लाई बंद है। वार्ड 29 के पार्षद सह जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष, डॉ मुन्ना खान, खान चौक स्थित पीएचईडी कार्यालय पहुंचे थे। डॉ मुन्ना खान ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से पानी की सप्लाई बंद होने से लोगों को पानी की काफी समस्या हो रही है। उन्होंने कहा दो दिनों के अंदर सोमवार तक अगर जल्द पानी की सप्लाई शुरू नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। डॉ मुन्ना खान ने बताया हमें और हमारे समर्थकों को देखते ही ठेकेदार,मजदूर, जेसीबी ट्रैक्टर लेकर पीएचईडी निर्माण कार्य छोड़कर भाग निकले। उन्होंने बताया पीएचईडी विभाग भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गया है।विभाग के वॉटर टावर से पानी की सप्लाई बंद है अगर सोमवार 18 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक पानी की सप्लाई चालू नहीं होती है तो पीएचईडी कार्यालय के अफसरों के कार्यालय पर ताला जड़कर वार्ड की जनता के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जाएंगे।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics