कोडरमा(झारखंड)...ग्रिजली विद्यालय, तिलैया डैम में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के छात्रों का मार्गदर्शन और ज्ञानवर्धन करने के उद्देश्य से एक व्यापक सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के उद्देशय से आयोजित इस सेमिनार में राम रतन अवधिया, निदेशक सावित्रीबाई फुले चाइल्ड साइकोलॉजी रिसर्च इंस्टीट्यूट, एवम शिल्पी सिंह, चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट मुख्य वक्ता के तौर पर शमिल हुए, जिन्होंने उत्सुक छात्रों के साथ अमूल्य अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा किए। राम रतन अवधिया के व्यापक ज्ञान और प्रत्यक्ष समझ ने इस आयोजन को महत्वपूर्ण बना दिया। सत्र की शुरुआत यूपीएससी की तैयारी के बुनियादी पहलुओं की खोज के साथ हुई, जिसमें प्रमुख विषयों, परीक्षा पैटर्न और प्रभावी अध्ययन पद्धतियों को शामिल किया गया। मुख्य वक्ता राम रतन अवधिया ने वैचारिक स्पष्टता, निरंतर अभ्यास और रणनीतिक समय प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यूपीएससी परीक्षाओं की बारीकियों पर प्रकाश डाला। छात्रों को न केवल आवश्यक शैक्षणिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया बल्कि उनकी तैयारी के प्रति समग्र दृष्टिकोण विकसित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। सेमिनार में सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों, समस्या-समाधान कौशल के निर्माण और विभिन्न विषयों में मौलिक अवधारणाओं में एक मजबूत आधार का पोषण करने के महत्व पर जोर दिया गया। वहीं वक्ता शिल्पी सिंह ने छात्रों को बताया कि प्रतियोगि परीक्षाओं के लिए छात्रों को कैसे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वयं को अति उत्तम तरीके से तैयार रहना चाहिए ताकि विषम परिस्थितियों में छात्र कोई गलती नही करें। ग्रिजली विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने सेमिनार की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की इस तरह के सेमिनार से संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा संचालित प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जरूरी रोडमैप मिलने से छात्रों की तैयारी में मदद मिलेगी। वहीं उप प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा की इस तरह की पहल न केवल छात्रों को प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करती है बल्कि उन्हें ऊंचे लक्ष्य रखने और अपने सपनों को हासिल करने के लिए भी प्रेरित करती है।स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए मुख्य वक्ता राम रतन अवधिया और शिल्पी सिंह का आभार व्यक्त किया। सेमिनार के सफल आयोजन में संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित दास, स्टूडेंट सर्विस सेल के शफीक आलम, सौरव दास, शाहबाजुल इस्लाम, शिक्षक संजीव जायसवाल, कुमार राजीव, नागेंद्र कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा ।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics