पटना......जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट समापन समारोह के बाद इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विजन शुरू से ही राज्य को तरक्की की आयाम तक पहुंचाने की रही है। इसी का नतीजा है कि आज इस तरह के आयोजन में देश के प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होकर निवेश करने की सहमति दी है। पांडेय ने कहा कि बिहार की जो अभी स्थिति और परिस्थिति है उसमें उद्योग कल कारखाने एवं अन्य योजनाएं हेतु निवेशकों को निवेश करने की सुनहरा मौका है। पांडेय ने कहा कि बिहार हर तरीके से निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित होगा। उद्योग और कल कारखानों के लिए यहां तमाम संसाधन और साधन मौजूद है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विजन राज्य और राष्ट्रहित में है। उन्होंने विपक्षी दलों से आग्रह किया है कि वह कटाक्ष और टिप्पणी करने के बजाय अच्छे कामों के लिए सरकार को साथ देने के लिए आगे आएं। राज्य की जनता की भलाई को देखते हुए सभी दलों को एक प्लेटफार्म पर आकर बिहार में निवेशकों को स्वागत और सहयोग करना चाहिए।इस तरह के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साधुवाद के पात्र हैं।इस आयोजन में शामिल सभी उद्योगपतियों,निवेशकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में निवेशकों का स्वागत है।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics