दरभंगा.....दरभंगा नगर निगम की महापौर अंजुम आरा के नेतृत्व में पार्षदों के साथ निगम क्षेत्र की राशन कार्ड एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए दरभंगा सदर अनुमंडल पदाधिकारी से मिलने पहुंची थी। साथ में उप महापौर नाजिया हसन, सशक्त स्थाई समिति सदस्य सह पार्षद , शत्रुघ्न प्रसाद यादव,नारद यादव, नफ़ीसुल हक रिंकू, पार्षद प्रतिनिधि, मो. गुलाब, आशुतोष कुमार, पार्षद, चांदनी देवी, राकेश कुमार रौशन, पिंकी देवी , शंकर प्रसाद जायसवाल, नुजहत प्रवीण, फिरदौस जहा, पूनम देवी, गंगा मंडल, मुकेश महासेठ, श्याम शर्मा , पार्षद प्रतिनिधि विकास चौधरी व अन्य मौजूद थे।सदर अनुमंडल पदाधिकारी को राशन कार्ड को लेकर हो रही समस्या की जानकारी देते हुए महापौर अंजुम आरा ने बताया निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से राशन कार्ड बनाने को लेकर लोगों ने आवेदन दिया था जिसमें तीन से चार साल बीत जाने के बावजूद क्या कारण है कि राशन कार्ड अब तक नहीं बन पाया है और महापौर ने कहा जानकारी मिली है दो-चार लोगों का पैसा लेकर 10 से 15 दिनों में राशन कार्ड बना दिया जाता है बाकी का यूं ही छोड़ दिया जाता है। निगम क्षेत्र के सबसे गंभीर विषयों में से एक राशन कार्ड का मामला है। जिसकी शिकायत हमने सदर अनुमंडल पदाधिकारी से किया है और सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है जल्द जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।उप महापौर, नाजिया हसन ने कहा जनता का एक सहारा राशन कार्ड होता है जो समय पर बन जाना चाहिए था लेकिन कुछ लोगों की गलती का खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है। आवेदन दिए जाने के बाद कई सालों से लोग राशन कार्ड बनने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनका नहीं बनता लेकिन जो पैसे देते हैं उनका कैसे बन जाता है। हम आग्रह करेंगे दिए गए आवेदनों पर जल्द कार्रवाई करते हुए राशन कार्ड जारी किया जाए। सशक्त स्थाई समिति सदस्य एवं वार्ड 31 के पार्षद नफ़ीसुल हक रिंकू ने कहा आवेदन के सभी मानक को पूरा करने के बाद आवेदन किया गया लेकिन सालों वीत जाने के बाद भी राशन कार्ड की कोई जानकारी नहीं आ रही क्या कारण है क्यों नहीं बना इसकी भी कोई जानकारी नहीं देते हैं। जिस कारण निगम क्षेत्र के पार्षदों द्वारा जो आवेदन राशन कार्ड से संबंधित भेजी जाती है कार्य नहीं होता है लेकिन 1500 से ₹2000 लेकर जरूर समय पर बन जाता है।उन्होंने बताया पैसा लेकर कुछ लोगों का राशन कार्ड बना दिया जाता है अन्य का छोड़ दिया जाता है। जिससे पार्षदों को परेशानी होती है, अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर आग्रह किया है जिसकी जांच कर कार्रवाई करते हुए दिए गए आवेदनों को जल्द से जल्द जांच कर राशन कार्ड उपलब्ध कराई जाए। दो दर्जन से अधिक पार्षदों के साथ मिलकर महापौर पहुंची थी। सशक्त स्थाई समिति सदस्य एवं वार्ड पार्षद, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, नारद यादव ने कहा हम पार्षद जनता के प्रति जवाबदेह होते हैं जो लोग ब्लॉक या ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करते हैं उनका कार्ड तो नहीं बनता लेकिन जो घूस देकर बनवाते हैं उनको राशन कार्ड जल्दी मिल जाता है। ऐसा नहीं होना चाहिए था जिन्होंने भी आवेदन किया है जांचों उपरांत राशन कार्ड बन जाना चाहिए था।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics