दरभंगा....खेल बच्चों में समन्वय व परस्पर सहयोग की भावना बढाता है। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ के लिए खेल अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह बात मंगलवार को सीएम साइंस कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान) प्रो अरुण कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। अतएव शरीर को स्वस्थ रखने के लिये खेल नितान्त आवश्यक है। महाविद्यालय के कामेश्वर भवन में आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि भारत की विशेषता इसकी सांस्कृतिक एकता में है। यहाँ की भाषाएँ, बोलियाँ, रहन-सहन और वेष-भूषा भले ही अलग अलग है। परंतु सब मिलकर भारतीय संस्कृति की अक्षुण्णता को प्रकट करती है।मौके पर वनस्पति विभागाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार झा ने कहा कि आज के व्यस्तम जीवन में लोग हँसना भूल गए हैं। इसका नतीजा हुआ है कि आज विभिन्न लाफिंग चैनल खूब फल फूल रहे हैं। खेल मनोरंजन के अन्यतम साधन हैं और इसका प्रदर्शन स्वास्थ्य वर्धक है। बर्सर डा यूके दास ने प्रतिभागियों से टूर्नामेंट में अनुशासित रहकर अपना प्रदर्शन करने की सलाह देते हुए उनके सफलता की कामना की। कार्यक्रम में डा सुजीत कुमार चौधरी, डा कुमार मनीष, डा रश्मि रेखा आदि ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन टूर्नामेंट के आयोजन सचिव डा अजय कुमार ठाकुर ने किया एवं मंच का सफल संचालन डा स्वर्णा श्रेया ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में चेतकर झा एवं कुमार राजर्षि की उल्लेखनीय भूमिका रही। इन्टर कॉलेज टूर्नामेंट में कुल आठ कालेजों क्रमशः मिल्लत टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज मधुबनी, एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय, सीएम कॉलेज दरभंगा, जेएन कॉलेज नेहरा, आरके कॉलेज मधुबनी, केएस कॉलेज दरभंगा, एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा, जेएमडीपीएल कॉलेज मधुबनी एवं मेजबान सीएम साइंस कॉलेज की टीम भाग ले रही है। यह टूर्नामेंट बुधवार तक चलेगा।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics