कुशेश्वरस्थान(दरभंगा).....विभिन्न मांगों के समर्थन में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कुशेश्वरस्थान दोनों प्रखंड कार्यालय पर गुरुवार को अलग अलग धरना प्रदर्शन किया। धरनार्थियों के मुख्य मांगों में दरभंगा के शोभन में चयनित जमीन पर एम्स का निर्माण करने, अधुरा पड़े सकरी हसनपुर रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा करने, दरभंगा में जाम की समस्या से निजात के लिए सभी रेलवे गुमटी पर ओवर ब्रिज बनाने, मंहगाई पर रोक लगाने,राशनकार्ड से वंचित परिवार को नया राशनकार्ड बनाने, सतीघाट राजघाट मार्ग का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने, सहित अन्य शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग के समर्थन में रोषपूर्ण नारे लगाए और मांग पत्र प्रखंड प्रशासन को दिया। कुशेश्वरस्थान प्रखंड कार्यालय पर सीपीएम के दरभंगा जिला सचिव मंडल सदस्य राम अनुज यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन में जदयू,राजद तथा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः राजकुमार राय, उमाशंकर राय तथा शंकर कुमार चौधरी, सीपीआई अंचल मंत्री ब्रजभूषण सिंह, सीपीएम के बलराम सिंह, रामानंद साफी,राम जतन मुखिया, जदयू के मो0 एहसान,मो0 वाजिद,मो0 जहांगीर,राजद के नवी हुसैन,मो0 इरशाद, रंजीत मंडल सहित गठबंधन के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड कार्यालय पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कमल राय,गोड़ी राय,ठक्को सदा,अरुण यादव,राम उद्धगार चौपाल ,राम लगन चौपाल,लक्ष्मी राय, रामकुमार राय,सहित गठबंधन के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics