पटना....मेगा स्टार रवि किशन और कुणाल सिंह जैसे कलाकारों के बाद भोजपुरी में खुद विशुद्ध अभिनेता के रूप में स्थापित कर चुके अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत जल्द ही “एक्सीडेंटल दूल्हा” में एक नये अंदाज में नज़र आने वाले हैं। लगातार बैक टू बैक फ़िल्में कर रहे विक्रांत सिंह राजपूत की इस फिल्म का मुहूर्त हो चुका है और अब वे इस फिल्म पर फोकस करते नजर आ रहे हैं।विक्रांत की माने तो यह फिल्म एक नयी कहानी के साथ नई यात्रा पर लेकर जाने वाला है, जो दर्शकों को भी पसंद आएगी।फिल्म में मनोरंजन के साथ एक अच्छी फिल्म के सभी गुण हैं और यह जब बड़े पर्दे पर आएगी तो दर्शक खूब फिल्म को एन्जॉय करने वाले हैं। आपको बता दें कि इसके अलावा वे टीवी इंडस्ट्री और वेब सीरीज के जरिए भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं,इस वजह से वे आज निर्माता - निर्देशकों के बीच अपनी अलग पहचान रखते हैं।वहीं, सिने इंडस्ट्री में फिटनेस आइकॉन के नाम से मशहूर अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत इस फिल्म “एक्सीडेंटल दूल्हा” की भूमिका में नजर आयेंगे। साथ ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गयी है।फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत का किरदार आकर्षण का केन्द्र होगा। हालाँकि फिल्म की कहानी क्या होगी, इसको लेकर विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि वक्त आने पर सब पता चल जायेगा।लेकिन इतना यकीन के साथ कह सकता हूँ कि हमारी इस फिल्म में खूब फन होने वाला है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के निर्माता विवेक कुमार हैं। निर्देशक आनंद सिंह हैं।फिल्म “एक्सीडेंटल दूल्हा” के मुहूर्त के बाद विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि इस फिल्म में दर्शकों को मनोरंजन का हर स्वाद मिलने वाला है। फिल्म के टाइटल से भी आप इसके रोमांच का अंदाजा लगा सकते हैं। फिल्म में मेरी भूमिका बेहद खास है। ऐसी फ़िल्में भोजपुरी के ग्राफ को आगे बढ़ाने वाली है। फिल्म को लेकर हम सभी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी, संवाद, नृत्य और प्रस्तुति बेजोड़ होने वाली है‌। एक कलाकार के नाते हम अपने दर्शकों से यही अपील करेंगे कि आप अपने प्यार और आशीर्वाद से हमें प्रोत्साहित करते रहें। हम आपके लिए एक से बढ़कर एक अच्छी और पारिवारिक फ़िल्में लेकर आते रहेंगे।आपको बता दें कि विक्रांत सिंह राजपूत की फिल्म “एक्सीडेंटल दूल्हा” का निर्माण अक्स पाठशाला इंटरटेनमेंट कर रही है‌। लेखक मनोज पाण्डेय हैं। डी ओ पी अयूब अली खान हैं। पी. आर. ओ रंजन सिन्हा हैं। फिल्म में विक्रांत के साथ आकांक्षा अवस्थी, कुणाल सिंह,बीना पांडेय और लाल धारी हैं।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics