(व्यंग्य)...जब से पब्जी खेलने वाले सचिन की जीवन में सीमा पार कर सीमा का पदार्पण हुआ तब से आनलाइन गेम के प्रति पोपट चचा की आस्था बढ़ गई। मीडिया से मंडी तक सीमा और सचिन तथा उनके चार रेडीमेड छोटे पब्जी की ही चर्चा थी।सीमा के पाकिस्तान से पलायन पर कोई छाती तो कोई ताली पीट रहा था। बिना लुगाई के बयालीस बसंत झेल चुके पोपट चचा को भी प्रियतमा के साथ वायरल होने का बड़ा शौक था।रील्स ,मीम्स आदि बना कर थक चुके थे किंतु अभी तक वायरल नहीं हो पाए थे और ना ही कोई सीमा या विग्नेश्वरी सरहद पार कर पोपट के हृदय और हाउस में प्रवेश कर पाई थी। एक दिन जब उन्हें मीडिया से पता चला कि ऑनलाइन गेम्स से वायरल होने और प्रियतमा पाने का सुख प्राप्त किया जा सकता है तो उनका आत्मविश्वास उफान मारने लगा। हिम्मत-ए-मर्दा त मदद-ए-खुदा।एक दिन टीवी पर उनके फेवरेट एक्टर रितिक रोशन द्वारा जंगली रम्मी और कामेडियन कपिल शर्मा जु पी गेम का महिमा मंडन करते हुए बता रहे थे कि किस प्रकार रोडपति फलानां प्रसाद गेम खेल कर करोड़ पति बन‌ गया। फिर क्या पोपट चचा को पूर्ण विश्वास हो गया कि कृपा कहां रुकी हुई है। उन्हें इस निर्मल ज्ञान की प्राप्ति हो गई कि गेम ही उनका गम दूर कर सकता है आनलाइन गेम खेलने से ही उन्हें पति एवं करोड़पति बनने का संयुक्त सौभाग्य प्राप्त होगा‌। गेम की अहमियत का अहसास होते ही चचा ने कैंडी क्रश सागा, पब्जी,रमी सर्किल सहित हर तरह का आनलाइन गेम मोबाइल पर डाउनलोड कर खेलना शुरू कर दिया।आशावादी लोटन चचा को उम्मीद थी कि पाकिस्तान ना सही बंगलादेश,साउथ अफ्रीका अथवा होनोलुलू से कोई ना कोई उनके लिए भी आएगी ही और एक दिन वो भी कुंवारेपन की बाधा से मुक्ति पा ही लेंगे ! चचा हर हाल में सीमा-सचिन की तरह वायरल होना चाहते थे। आशावादी पोपट चचा ने 'आज हम नहयलै बारु शैम्पू से आवत होईह राजा हम्मर टेम्पु से 'को रिंग टोन से कालर ट्यून तक सेट भी कर लिया। घर,समाज, समारोह की बजाय पोपट सदैव अपने साढ़े पांच इंच वाले मोबाइल पर आनलाइन उपलब्ध रहता था।डाटा पैक का सारा डेटा और चचा के एकाउंट का पैसा दोनों ही आनलाइन गेम चूसने लगा। अब तक चचा को सचिन वाली सफलता नहीं मिल पा रही थी।चचा के वायरल होने की इच्छा धीरे-धीरे दम तोड़ रही थी कि एक दिन गेम खेलने के दरम्यान आनलाइन महिला पार्टनर ने चचा से व्हाट्स एप नम्बर मांगते हुए वीडियो कॉल करने की इच्छा जाहिर की। पोपट चचा को तो मानो मन की मुराद मिल गई। देवी-देवता,पितर, गेम गुरु सचिन-सीमा, कपिल शर्मा,रितिक रोशन का मन ही मन आभार प्रकट करने लगे। लोटन का दिल लूटने वाली और उसे सेलिब्रिटी की तरह वायरल करने वाली सीमा जल्द ही उसके सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाली है इस सोच से रोमांचित होते हुए तत्क्षण ही अपना व्हाट्सएप नंबर शेयर कर दिया। पोपट चचा ने नंबर शेयर किया ही था कि मोबाइल के डिस्प्ले पर आनलाइन वीडियो कॉलिंग आने लगी। नयी महिला मित्र से गुफ्तगू करने की फिराक में बिना वक्त गंवाए कॉल रिसीव कर लिया। दूसरी ओर से विदेशी युवती का चेहरा देख पोपट का चेहरा खिल उठा।बिना वक्त गंवाए पोपट टूटी-फूटी आंग्ल भाषा में पूछ बैठा - हाय आई एम पोपट द फुल बैचलर, विल यू मैरी मी...कैन यू कम टू इंडिया फोर मी।दूसरी ओर से सिर्फ या-या की आवाज आ रही थी। थोड़ी देर की बातचीत के बाद ही पोपट की सीमा हर सीमा को पार करते हुए अर्द्धनग्न अवस्था में गरमा-गरम बातों के साथ शुरू हो गई। चचा कुछ समझ पाते इससे पहले ही आनलाइन महिला ने बचे-खुचे कपड़े भी उतार दिए।गरम जोशी अथवा नई दोस्ती की जोश में पोपट खुद को संयमित ना रख पाया और उसने भी कपड़े उतारना शुरू कर दिया।आनलाइन दोस्ती मिलन कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात पोपट को अब इंतजार था तो बस अपनी सीमा के आगमन का। अगले दिन पोपट को अज्ञात नम्बर से व्हाट्स एप पर एकाउंट नम्बर के साथ एक लाख रुपए की डिमांड वाला एक मैसेज प्राप्त हुआ।चचा को ऐसा लगा कि कोई फिरकी ले रहा है या चंदा मांगने वाला कोई संस्था अपनी औकात से बाहर की डिमांड कर रहा है।चचा ने मैसेज को इग्नोर करना ही उचित समझा।वैसे भी चचा के पास एक लाख रुपए तो दूर अगले माह मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए 249 रूपए के भी बांदे थे।अपनी सीमा की असीम यादों में डुबकी लगा रहा पोपट बार-बार आ रहे मैसेज को इग्नोर करने लगा।एक सप्ताह बाद पोपट का पड़ोसी डगरू हड़बड़ाते हुए उसके घर के बाहर से आवाज देकर चिल्लाने लगा- अरे चचा गज्जब हो गया...क्या हमारी सीमा हद और सरहद पार कर चली आई अंदर से चचा की उत्सुकता भरी आवाज आई।अरे आप तो वायरल हो गए... डगरू चिल्लाया। इतना सुन मारे खुशी के पोपट बिना लुंगी बांधे बनियान और जांघिया में ही बाहर निकल आया।बिना पुरी बात सुने डगरू को गले से चिपकाते हुए बोले- अरे वाह!आखिर ईश्वर ने मेरी सुन ही ली। यह सुनने को मेरे कान तरस गए थे कि मैं भी सेलिब्रिटी की तरह वायरल होऊं...अरे चचा पहले यह तो देखो कहते हुए डगरू ने मोबाइल पर एक विडियो दिखाया। विडियो देखते ही पोपट के चेहरे की खुशी फुर्र हो गई। हाथ-पांव फूलने लगा।तेज हवाओं के बावजूद चेहरे पर पसीना की बूंदें उभर आई। मोबाइल में चचा और‌ उनकी तथाकथित सीमा की आनलाइन विडियो वार्ता का क्लिप था। चचा को समझते देर न लगी कि वह हनी ट्रैप का शिकार हो चुके हैं।चचा की सीमा, सचिन की सीमा से ज्यादा शुभ,होनहार और गुणवान निकली। सीमा पार की सीमा के शुभागमन से सचिन राष्ट्रीय स्तर पर ही चर्चित हुआ था किंतु पोपट की सीमा ने पोपट का पोपट बना उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वायरल कर दिया।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics