झंझारपुर(मधुबनी)....केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  शनिवार को मिथिलांचल के झंझारपुर में चुनावी शंखनाद करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 में 40 सीट प्रचंड बहुमत से जीतने का बड़ा दावा किया।उन्होंने मिथिलांचल के गढ़ झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में लाखों की संख्या में पहुंचे लोगों को संबोधित कर रहेे थे।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के बारे में उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मिलकर बिहार को बर्बाद करके रख दिया है।बिहार के लोगों का जीवन नासूर बनता जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वे प्रतिदिन अखबार पढ़ते हैं। जब बिहार का अखबार देखता हूं तो उसमें प्रतिदिन लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार और भ्रष्टाचार की खबरें प्रमुखता से छपी रहती है। बिहार में नेता, ठेकेदार, अधिकारी, मुखिया, पुलिस और पत्रकार को दिनदहाड़े बीच सड़कों पर ठोका जा रहा है। वहीं चाचा भतीजा अपना पीठ थपथपाने और मोदी को कोसने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आपने कभी देखा था कि रक्षाबंधन में सरकारी छुट्टियां रद्द होती है और त्यौहार की छुट्टियां में कटौती की जाती है।देखना तो दूर सुना भी नहीं होगा लेकिन बिहार में रक्षाबंधन के दिन छुट्टी रद्द कर दी गयी लेकिन हमारे बिहार के अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा तो तुगलकी फरमान जारी करने वाली सरकार को अपना आदेश वापस लेना पड़ा।अमित शाह ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आप लोग प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनाए और बिहार में बीजेपी की सरकार बनाते हैं तो घुसपैठियों को खदेड़ कर बिहार से बाहर करेंगे। उन्होंने कहा कि अब घुसपैठियों से बिहार भी अछूता नहीं रहा।बिहार में भी घुसपैठियों ने दस्तक दे दी है। गृह मंत्री ने कहा कि यूपीए के गठबंधन के नाम पर जनता वोट नहीं करती इसीलिए इनलोगों ने यूपीए के जगह नया नाम आई.एन.डी.ए रखा है, लेकिन जनता सब जानती है। भले ही नाम बदल गया किन्तु चेहरा और विचारधारा वहीं है। सभी भ्रष्टाचारियो ने मिलकर मोदी को हराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी नाम बदलते हैं, कभी भेष बदलते हैं तो कभी सनातन संस्कृति को गाली देते हैं।जनता 2024 के चुनाव में उनके होश ठिकाने ला देगी।उन्होंने कहा कि जी-20 के सम्मेलन में मधुबनी पेंटिंग और नालंदा विश्वविद्यालय का विशिष्ट स्थान रहा। मधुबनी पेंटिंग की धूम मची रही। मां सीता की धरती पर आकर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं और मां सीता ने ही राक्षसों को राम के हाथों वध करवाया था। इन लोगों में रावण से भी ज्यादा घमंड भरा हुआ है और यह घमंडी सरकार और गठबंधन है। यूपीए सरकार में बिहार को मात्र 2 लाख करोड रुपए दिया गया था जबकि मोदी सरकार ने 9 साल में 5 लाख 92 हजार करोड़ रुपया बिहार को दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश दिन में ही प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं और लालू यादव अपने पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे है। उनके सपने कभी पूरे नही होंगे।केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने मिथिला के मखाना को जिओ टैग करने का काम किया है। मोदी सरकार ने  दरभंगा एम्स बनाने के लिए पैसे दिए लेकिन बिहार सरकार ने गड्ढे वाली जमीन दी। जहाँ एम्स बन नहीं सकता। हमने जमीन देने के लिए बार बार आग्रह किया लेकिन सियासत के लिए उन्होंने जमीन नहीं दी। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में मोदी सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है।गृह मंत्री शाह ने कहा कि जनवरी में भगवान राम का जहाँ जन्म हुआ था वहीं राम लाला भव्य मंदिर विराजमान हो जाएंगे। कांग्रेस कभी मंदिर बनने नहीं देता। ये लोग तुस्टीकरण की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 खत्म कर भारत में मिला लिया गया है।जब गृह मंत्री हेलीकॉप्टर से झंझारपुर पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने मिथिला परंपरा के अनुसार पाग,चादर, मधुबनी पेंटिंग औऱ हनुमान जी का गदा देकर उन्हें सम्मानित किया गया। अमित शाह के संबोधन के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सह झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्रा ने की तो मंच संचालक पूर्व मंत्री सह राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान थे। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी,केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद,रेणु देवी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी, प्रदेश मंत्री ललन मंडल, पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर,प्रदेश मंत्री ललन मंडल समेत अनेकों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics